1. रबर-स्टैंप, फाईल कवर, रजिस्टरों के नाम, नामपट्ट आदि में हिंदी-अंग्रेजी का प्रयोग।
2. ग्राहकों के साथ मराठी/ हिंदी पत्राचार ।
3. हिंदी पत्रों का उत्तर हिंदी में देना ।
4. हिंदी पत्राचार का प्रतिशत बढाना ।
5. तिमाही हिंदी कार्यशाला का आयोजन ।
6. हिंदी पुस्तकें, शब्दकोश, हिंदी समाचार पत्र की खरीद ।
7. मराठी-हिंदी फॉर्म का प्रयोग ।
8. राज्य सरकार के साथ हिंदी पत्राचार करना ।
9. मा. संसद सदस्य, मा. विधायक, मा. दूरसंचार सल्लागार समिति सदस्य आदि महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ
हिंदी पत्राचार करना ।
10. हिंदी पत्राचार के आकडों के लिए आवक-जावक रजिस्टर रखना ।
11. पूराने कंप्यूटर के विंडो 98 पर सुशा, एस.एल.भारती, बरह आदि मुफ्त हिंदी सॉफ्टवेअर का प्रयोग करना ।
12. नए कंप्यूटर ( विंडो 2000, विंडो विस्टा , एक्स-पी आदि में हिंदी यूनिकोड सक्रिय करना
13. तिमाही राजभाषा प्रगति रिपोर्ट भाग I भेजना ।
14. हिंदी प्रोत्साहन योजना पुरस्कार में सहभाग हेतु प्रोत्साहित करना ।
15. हर वर्ष सितंबर में हिंदी पखवाडा एवं 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाना ।
16. कार्यालय के सभी फॉर्म द्विभाषी बनाना ।
17. राजभाषा कार्यान्वयन हेतु जाँच-बिंदु निश्चित करना ।
18. उपस्थिति रजिस्टर हिंदी में बनाना ।
19. हिंदी में हस्ताक्षर करना ।
20 अग्रेषण पत्र, स्मरण पत्र, पृष्ठांकन, छुट्टी का आवेदन पत्र, अग्रिम राशि ( यात्रा, एल.टी.सी, जी.पी.एफ
आदि ) में हिंदी का प्रयोग अनिवार्य करना ।
21. राजभाषा वार्षिक कार्यक्रम पर चर्चा करना ।
22. राजभाषा निरीक्षण हेतु रिकार्ड रखना ।
राजभाषा हिंदी से जुडे कर्मियों का मानस। हिंदी प्रेमियों के लिए उपयुक्त जानकारी एवं संपर्क सूत्र।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पीठापुरम यात्रा
आंध्र प्रदेश के पीठापुरम यात्रा के दौरान कुछ धार्मिक स्थलों का सहपरिवार भ्रमण किया। पीठापुरम श्रीपाद वल्लभ पादुका मंदिर परिसर में महाराष्ट्...
-
"सिंदूर खेला" एक हिंदू परंपरा है जो पूर्वी भारत और बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के आखिरी दिन, विजयादशमी पर मनाई जाती है। इस दिन, वि...
-
शीर्षक: भाषा संबंधित बार्ड एआई की उपयोगिता परिचय: भाषा मानव संचार का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। यह हमें विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने, ...
-
भारतीय संविधान सभा के तत्कालीन अध्यक्ष एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम महामहिम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी ने लोकसभा में राज भाषा हिंदी प...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें