शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

ऑनलाईन

 लक्ष्मी पूजन के दिन फूल खरीदने गया था। पैसे देने लगा तो जेब खाली थी। मनी पर्स घर पर ही भूल गया था। फूलवाली ने कहा " कोई बात नहीं,बाबूजी, मोबाइल से पैसे देना"

रोड पर बैठी उस गरीब बुजुर्ग महिला को देखकर पूछा 

"मौसी, मोबाइल तो है लेकिन आपके पास फोन पे , क्यू आर कोड कहा है?"

फूलवाली ने वही वजन कांटे का पलड़ा उठाया और पीछेवाला कोड दिखाया। रोड पर  छोटी जगह में वह कहां फोन पे, क्यू आर कोड का बैनर लगा सकती थी?


ऑनलाइन के जमाने में छोटे छोटे दुकानदार भी नई तकनीक से परिचित हुए है। बहुत अच्छा लगा, पूछा "क्या एक फोटो ले सकता हूं?"

सहर्ष पोज देते हुई फूलवाली ने कहां " बाबूजी पेट की भूख वर्तमान तकनीक भी सीखा देती है"


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अनुवादिनी

  अनुवादिनी: भारतीय भाषाओं में अनुवाद हेतु अनुवादिनी एक सॉफ्टवेयर है जो विभिन्न भारतीय भाषाओं के बीच अनुवाद करने में सहायता करता है। इसे अखि...