बुधवार, 25 फ़रवरी 2009

प्रगति - हिंदी ब्राउजर

सी-डैक बेंगलुरु ने भारतीय भाषाओं के लिए भारतीय ओपन ऑफिस जारी किया है। इस योजना के अंतर्गत इंटेलीबँश.टचफॉक्स,प्रगति,इंडिक फॉक्स,हिंदी थेसारस,पाथ फाईन्डर तथा WiRWiB का विकास किया जा रहा है। क्या आप ऐसे ब्राउजर के साथ काम करना चाहते है जिसमें संपूर्ण हिंदी सहायता उपलब्ध है ? फिर आपको प्रगति हिंदी ब्राउजर अजमाना चाहिए। प्रगति मेँ इनबिल्ट अँग्रेजी – हिंदी शब्दकोश उपलब्ध है । जिसकी सहायता से आप किसी भी अँग्रेजी वेब पेज के किसी भी शब्द पर क्लिक करते ही आपको ऑनलाईन अँग्रेजी शब्द के लिए हिंदी अर्थ दिखाई देगा ।

प्रगति बनाने वालोँ का दावा है कि वह विश्व का प्रथम फायरफॉक्स ब्राउजर है जिसमेँ ऑंनलाईन अँग्रेजी – हिंदी सहायता मौजुद है ।
इस प्रगति ब्राउजर की महत्वपूर्ण विशेषताऍ - 1. सँपूर्ण स्थानीय हिंदी इँटरफेस सुविधा
2. अँग्रेजी – हिंदी शब्दकोश की सहायता से ऑनलाईन क्लिक करते ही किसी अँग्रेजी शब्द का हिंदी अर्थ प्रस्तुत होगा ।
3. बिल्टइन शब्दकोश डिक्शनरी से खोज ।
4. अँबटु के लिए इँडिक भाषाओँ को सक्षम करना आसान

टचस्क्रीन की विशेषताऍ उपलब्ध जैसे –
• स्पर्श करके प्रयोग करना है ।
• फूलस्क्रीन व नॉर्मल कोड के बीच उडान
• वेब पेज के पर्याप्त प्रयोग हेतु PIE- मेनु का उपयोग
• ऑंनस्क्रीन हिंदी – अँग्रेजी की बोर्ड की सुविधा जिससे आप फॉर्म डाटा भर सकते है ।

प्रगति ब्राउजर मोजिला पब्लिक लायसेँस के अँतर्गत जारी किया गया है । आप प्रगति विँडोज , उबंटु – पाँगो , XFT एनेबल , फेडोरा के लिए डाउनलोड कर सकते है ।



Download Pragati for
• Windows http://www.ncb.ernet.in/bharateeyaoo/downloads/pragati/PragatiSetup.exe
• Ubuntu - Pango-XFT Enabled http://www.ncb.ernet.in/bharateeyaoo/downloads/pragati/pragati_ubuntu.tar.gz
• Fedora http://www.ncb.ernet.in/bharateeyaoo/downloads/pragati/pragati_fedora.tar.gz

इसे ममता अच्युतन तथा वैभव अग्रवाल ने विकसित किया है ।





विजय प्रभाकर नगरकर
राजभाषा अधिकारी भारत संचार निगम लि. अहमदनगर महाराष्ट्र भारत. मोबाईल-०९४२२७२६४०० Email- viprakamble@gmail.com
http://rajbhashamanas.blogspot.com htttp://groupus.goo

2 टिप्‍पणियां:

  1. नमस्कार, आपकी दी हुई डाउनलोड लिंक काम नही कर रही , कृपया अद्यतन करें ,
    इस जानकारी के लिए धन्यवाद
    अपनी अपनी डगर

    जवाब देंहटाएं
  2. kya junior hindi translator 4600 ke grade paayenge?

    जवाब देंहटाएं

अनुवादिनी

  अनुवादिनी: भारतीय भाषाओं में अनुवाद हेतु अनुवादिनी एक सॉफ्टवेयर है जो विभिन्न भारतीय भाषाओं के बीच अनुवाद करने में सहायता करता है। इसे अखि...